आवाज ए हिमचाल
06 फरवरी।जिला परिषद कुल्लू अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव शनिवार को एक बार फिर कोरम पूरा न होने के कारण टल गए। कोरम के लिए आठ सदस्यों का होना अनिवार्य था। लेकिन कांग्रेस के सात सदस्य ही बैठक में मौजूद रहे, जबकि भाजपा की ओर से एक बजे तक कोई भी नहीं पहुंचा। इसके बाद उपायुक्त कुल्लू डॉक्टर ऋचा वर्मा ने समय अवधि बढ़ाते हुए 11 फरवरी का दिन चुनाव के लिए सुनिश्चित किया। उपायुक्त के इस फैसले के तुरंत बाद कांग्रेस ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।
कांग्रेस की ओर से कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर अन्य कांग्रेसियों के साथ जिला परिषद कार्यालय के अंदर ही धरने पर बैठ गए और जमीन पर बैठकर ही उपायुक्त से आमने सामने वार्तालाप शुरू कर दिया। उन्होंने उपायुक्त पर आरोप लगाया कि वह सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं और मंत्री के दबाव में ही अब चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई गई है। इस दौरान जिला परिषद कार्यालय के बाहर अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की और प्रशासन पर भी सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।