आवाज ए हिमाचल
01 फरवरी। चिट्टा माफिया के खिलाफ कारर्वाई करते हुए बंगाणा पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने डुमखर निवासी विशाल को 2.86 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार ये युवक चिट्टा बेचने के लिए जा रहा रहा था। पुलिस अब जांच कर रही है कि चिट्टा किसके लिए आया था और कहां से आया था इसकी जांच भी की जाएगी। चिट्टा माफिया पर लगातार पुलिस शिकंजा कसती जा रही है। पुलिस को अभी कुछ दिन पहले ही एक बड़े सरगना को पकड़ने में सफलता मिली थी जो अमृतसर से जिला ऊना में चिट्टा बेचने आ रहे थे।
फिलहाल पुलिस उनसे भी ज़िला ऊना में चिट्टे के सप्लायरों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा रही है । बंगाणा थाना प्रभारी अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे की इस खेप की जांच की जा रही है ये कहाँ से आई और किसके लिए आई इसकी भी जांच पुलिस कर रही है फिलहाल युवक को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है ।