आवाज ए हिमाचल
14 अक्टूबर।राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में आज अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर आपदा प्रबंधन समिति द्वारा ‘समर्थ दिवस’ के तहत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए जागरूक और तैयार करना था।कार्यक्रम का आयोजन कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार की देखरेख में किया गया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “किसी भी आपदा का सामना करने के लिए पहले से तैयार रहना बहुत ज़रूरी है। हमारा प्रयास है कि हर छात्र एक ज़िम्मेदार नागरिक बने और मुश्किल समय में अपनी व दूसरों की सुरक्षा कर सके।”आपदा प्रबंधन समिति के नोडल अधिकारी प्रो. हाकम चंद ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्रों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं के कारणों और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जानकारीपूर्ण पैम्फलेट वितरित किए गए और एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में, सभी छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने सामूहिक रूप से आपदा के समय सतर्क रहने और सामुदायिक सुरक्षा में योगदान देने की शपथ ली।इस अवसर पर प्रो. भूपिंदर और डॉ. आशा मिश्रा भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम छात्रों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने में पूरी तरह सफल रहा।