आवाज ए हिमाचल
14 अक्टूबर।बरोटीवाला के बटेढ़ गांव में 15 साल के किशोर की अलमारी के नीचे दबने से मौत हो गई है। वह दून पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता था। मृतक की पहचान मोहित कुमार पुत्र हरजिंद्र सिंह गांव लोअर भलवार, डाडासीबा, जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार इसके पिता ने इसका फोन अलमारी में छिपा दिया था। रविवार सुबह 8:00 बजे हरजिंद्र व उसकी पत्नी ड्यूटी पर चले गए। बताया जा रहा है कि शायद वह मोबाइल ढूंढने लगा। इस दौरान अचानक लकड़ी की अलमारी इसके ऊपर गिर गई। शाम के समय जब पति-पत्नी घर आए तो कमरा अंदर से बंद था। हरजिंद्र सिंह ने वेंिटलेटर का शीशा तोड़कर अंदर कमरे के अंदर गया। उसने देखा कि उसका बेटा अलमारी के नीचे दबा था। बेहोशी की हालत में उसे निजी अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।