विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने घटासनी पंचायत के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

Spread the love

आवाज ए हिमाच

17 सितम्बर।हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने आज ग्राम पंचायत घटासनी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने अप्पर व लोअर मामूल गांव पहुंचकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने वन विश्राम गृह घटासनी में आयोजित कार्यक्रम के तहत 22 आपदा प्रभावित परिवारों को खाद्य एवं राहत सामग्री वितरित की। साथ ही, उन्होंने इन परिवारों को कुल 1 लाख 40 हजार रुपये की तत्काल राहत राशि भी प्रदान की।पठानिया ने कहा कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं और ऐसे समय में प्रदेश सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रभावित परिवारों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए 1500 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही, केंद्रीय मंत्रियों और अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दलों ने विभिन्न आपदा प्रभावित जिलों का दौरा कर नुकसान का आकलन किया है। पठानिया ने कहा कि केंद्र सरकार से अपेक्षा है कि प्रदेश को वास्तविक नुकसान के आधार पर राहत राशि उपलब्ध करवाई जाए।विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि प्राकृतिक आपदा के चलते चंबा जिले में लगभग 900 घरों को क्षति पहुंची है। वहीं, उपमंडल चुवाड़ी में 121 मकान और 164 गौशालाएं आपदा से प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में रिलीफ मैनुअल में बदलाव कर सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता को दर्शाया है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय संपर्क मार्गों को शीघ्र बहाल किया जाए ताकि प्रभावित लोगों की आवाजाही में दिक्कत न हो। इस मौके पर उन्होंने लोगों की कई समस्याएं मौके पर ही सुनीं और उनका समाधान भी किया।इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, उपमंडल दंडाधिकारी (नागरिक) पारस अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक योगराज, अधीक्षण अभियंता दिवाकर सिंह पठानिया, राजेश मोगरा, राजीव ठाकुर, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, अधिशाषी अभियंता राकेश ठाकुर, नरेंद्र चौधरी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *