तरसेम जरयाल,धर्मशाला
17 सितंबर।राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में समाजशास्त्र और भूगोल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य इंटरफैकल्टी क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राकेश पठानिया रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान का पथ कठिन अवश्य होता है, लेकिन यह जीवन को उज्ज्वल बनाता है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रतियोगिताएं केवल उत्तर देने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि सोचने, समझने और नए दृष्टिकोण अपनाने का अवसर भी प्रदान करती हैं। हर विद्यार्थी में अनंत संभावनाएं छिपी होती हैं, जरूरत है उन्हें पहचानने और सही दिशा में प्रेरित करने की। कठिनाइयों से घबराए बिना आगे बढ़ना ही सफलता की कुंजी है।
समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. नरेश कुमार धीमान ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि समाजशास्त्र और भूगोल विभाग द्वारा संयुक्त रूप से इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करना गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि ज्ञान केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे व्यावहारिक जीवन में प्रयोग करना भी आवश्यक है। प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना को भी बढ़ावा देती हैं, जिससे वे अपने विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना सीखते हैं।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यार्थियों का चयन आगामी यूथ फेस्टिवल में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया। चयनित विद्यार्थियों में शेखर कुमार (बी.ए. तृतीय वर्ष), योगिता शर्मा (बी.ए. तृतीय वर्ष) और गणेश कुमार (बी.ए. तृतीय वर्ष) शामिल हैं। महाविद्यालय प्रशासन और विभागाध्यक्ष ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर डॉ. संजय पठानिया, डॉ. विक्रम श्रीवत्स, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. जीतेंद्र सहित अन्य प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों की ज्ञानवर्धन यात्रा को नई दिशा दी, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की भावना को भी और मजबूत किया।