आवाज ए हिमाचल
17 सितम्बर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर पूरे देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भी सेवा पखवाड़े की शुरुआत भव्य रूप से की गई। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान का आगाज़ शाहपुर के सिविल अस्पताल से हुआ।इस अवसर पर भाजपा नेता कमल कुमार शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों, उनके तीमारदारों और अस्पताल स्टाफ को फल एवं जूस वितरित किए। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को केवल उत्सव के रूप में न मनाकर इसे जनसेवा और समाजहित के कार्यों को समर्पित करना है।कमल शर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान शाहपुर क्षेत्र में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर, वृक्षारोपण कार्यक्रम, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान और विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सेवा और समर्पण की भावना से जनता के बीच रहकर कार्य करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग इस पहल से लाभान्वित हो सकें।उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा देश के गरीब, वंचित और जरूरतमंद वर्ग के उत्थान के लिए योजनाएं लागू की हैं और सेवा पखवाड़ा उसी सोच को आगे बढ़ाने का एक छोटा प्रयास है।इस शुभारंभ अवसर पर भाजपा नेता अरुण कौशल, रिपन चौधरी, कैप्टन पवन चौधरी, सुशील शर्मा, शिव चौधरी और प्रदीप चौधरी सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।