विश्वविद्यालय ने घोषित किया बीबीए, बीटीटीएम और बीसीए की सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

17 जनवरी।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने तीन प्रोफेशनल डिग्री कोर्स बीसीए, बीबीए और बीटीटीएम के परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया है। अक्तूबर और नवंबर में आयोजित की गई इन परीक्षाओं में विवि के अपने संस्थानों और विवि से संबद्ध कॉलेजों में चल रहे इन कोर्स के विद्यार्थियों ने भाग लिया था। घोषित परीक्षा परिणाम को विवि की वेबसाइट और पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने कहा कि विद्यार्थी अपने लॉग इन आईडी का उपयोग कर अपने परीक्षा परिणाम को अपना लॉगइन आईडी का उपयोग कर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। घोषित नतीजों में बीसीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में अपीयर हुए कुल 3000 विद्यार्थियों का परिणाम 88.73 फीसदी, बीसीए तृतीय सेमेस्टर की नियमित परीक्षा देने वाले 2,659 विद्यार्थियों में से 84.05 फीसदी उर्तीण हुए हैं, जबकि बीसीए के पांचवें सेमेस्टर में अपीयर हुए 1338 में से 86.77 फीसदी विद्यार्थी उर्तीण हुए हैं। पास प्रतिशतता में कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थी भी शामिल हैं।
बीएबीए डिग्री कोर्स के पहले सेमेस्टर में अपीयर हुए 1650 विद्यार्थियों का परिणाम 99.15 फीसदी रहा है, तृतीय सेमेस्टर में अपीयर हुए 1440 विद्यार्थियों का परिणाम 97.43 फीसदी रहा, जबकि पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं में अपीयर हुए 784 में से 98.47 फीसदी विद्यार्थी उर्तीण हुए हैं। इसके अलावा बीटीटीएम डिग्री कोर्स की अक्तूबर में आयोजित की गई परीक्षाओं में पहले सेमेस्टर का परिणाम 100 फीसदी रहा, इसमें कुल 31 विद्यार्थी अपीयर हुए थे, बीटीटीएम तृतीय सेमेस्टर का परिणाम 76.74 फीसदी रही, इसमें कुल 43 विद्यार्थी अपीयर हुए थे। बीटीटीएम पांचवें सेमेस्टर के घोषित परिणाम में पास प्रतिशतता 96.30 फीसदी रही। इस परीक्षा में कुल 27 विद्यार्थी अपीयर हुए थे। विश्वविद्यालय ने अक्तूबर और नवंबर में आयोजित की गई इन परीक्षाओं के परिणाम को महज दो से ढाई माह में तैयार कर घोषित कर दिया है। इससे प्रदेश भर के इन कोर्स को कर रहे विद्यार्थियों को राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *