आवाज ए हिमाचल
27 जनवरी। अम्ब उपमंडल के ज्वार पंचायत चुनाव में खड़े कुछ उम्मीदवारों द्वारा वोटों की गिनती में कथित धांधली के आरोप लगे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिए जाने के बाद मामले की जांच और दोबारा मतगणना न होने पर इस मामले को उठाने वाले उम्मीदवारों का प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट गया है। चुनावों में ज्वार पंचायत में प्रधान पद के उम्मीदवार जगतार सिंह व उपप्रधान पद के उम्मीदवार रहे रामजी जस्सल ने अपने समर्थकों के साथ रामलीला मैदान से अम्ब बाजार से होते हुए एसडीएम अम्ब कार्यलय परिसर तक रोष रैली निकाली और एसडीएम की गैर मौजूदगी में तहसीलदार अम्ब को ज्ञापन देकर एक बार फिर मतगणना करने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा हमारी ग्राम पंचायत ज्वार में 17 जनवरी को चुनाव हुए। चुनाव के बाद गिनती की प्रकिया शुरू की गई। लेकिन पंचायत सचिव की वहां तैनाती नहीं थी। उसके बावजूद पंचायत सचिव द्वारा वोटों की गिनती में हस्तक्षेप किया गया। उन्होंने कहा एक पार्टी का नेता भी सचिव के साथ मिलकर अपने एक रिश्तेदार जोकि इसी चुनाव में उपप्रधान पद का उम्मीदवार था। उसको चुनाव जीताने के लिए पूरा स्टाफ एक साथ मिलकर हस्तक्षेप करता रहा और वह फोन का इस्तेमाल भी करता रहा, जबकि उस गिनती के दौरान सभी के फोन जब्त कर लिए गए थे। जब प्रधान की गिनती हुई तो जगतार सिंह को 457 मत व संदीप कुमार को 448 मत व तीसरे उम्मीदवार हुकम सिंह को 289 मत पड़े। वहीं चौथे उम्मीदवार को 36 मत पड़े थे। जब दोबारा गणना की गई तो जगतार सिंह के मत कम दर्शाकर 440 संदीप कुमार 450 मत बता कर विजय घोषित कर दिया गया।