आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला 26 सितंबर। एसीटूडीसी सुभाष गौतम ने बताया कि 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर प्रातः छह बजे कचहरी अड्डा हनुमान मंदिर के पास से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिसमें अधिकारीगण, स्वतंत्रता सेनानी, धार्मिक संस्थाएं व शिक्षण संस्थानों के बच्चे भाग लेंगे। यह प्रभात फेरी भजन मंडलियों के साथ पोस्ट आफिस, हाॅस्पीटल रोड, नगर निगम कार्यालय से होते हुए गांधी वाटिका तक पहुंचेगी। गांधी वाटिका में महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प मालाएं अर्पित करेंगे।
प्रभातफेरी के उपरांत गांधी वाटिका में सर्वधर्म प्रार्थना व कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। एसीटूडीसी सुभाष गौतम ने सभी शहरवासियों से गांधी जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी में शामिल होने का भी आग्रह किया। इसके साथ ही नगर निगम तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को भी स्वच्छता तथा अन्य तैयारियों के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है।