आवाज़ ए हिमाचल
23 जून । बैंकिंग मुद्रा कारोबार के दौरान रुपया 27 पैसे फिसल कर 74.37 रुपे प्रति डॉलर पर रहा। पिछले सत्र में रुपया 74.10 प्रति डॉलर पर रहा था। शुरुआती कारोबार में 8 पैसे फिसल कर रुपया 74.18 रुपए प्रति डॉलर पर रहा।
इसके बाद रुपया में भी कुछ सुधार हुआ और यह 74.05 प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। इस दौरान डॉलर की मांग आने के कारण रुपया 74.40 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 27 पैसे टूटकर 74.37 रूपए प्रति डॉलर पर रहा।