Spread the love
आवाज ए हिमाचल
शाहपुर
07 जून। सहायक अभियंता, विद्युत उपमण्डल, शाहपुर, ई जसवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 के.वी. उपकेन्द्र शाहपुर के स्विच यार्ड की वार्षिक मरम्मत व उचित रखरखाव किया जाना है जिसके कारण इसके अंतर्गत आने वाले 11 के.वी.फीडर शाहपुर, 11 के.वी.फीडर दरीणी, 11 के.वी.फीडर कोटला, 11 के.वी.फीडर रैत और 11 के.वी.फीडर हरनेरा की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इन फीडरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों शाहपुर बाजार, द्रमण, छतड़ी, भनियार, डोहब, हरनेरा, बोह, सल्ली, रेहलू, दरगेला, रैत, नेरटी, बसनूर, रजोल तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में 8 जून, 2021 को प्रातः 10 बजे से सायं कार्य की समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।