आवाज ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश भर से 68 बच्चे एक दिन के लिए विधायक बनेंगे। विधानसभा में बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा। यह बात विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठनिया ने कही है। उन्होंने इस बारे में एक पोस्टर भी जारी किया है और बच्चों से आह्वान किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस स्पर्धा का हिस्सा बनें।
विधानसभा में 12 जून को बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने बच्चों से इस सत्र में हिस्सा लेने का आह्वान किया है।
उन्होंने गुरुवार को इस सत्र की शुरुआत एक पोस्टर के माध्यम से की। उन्होंने बच्चों को शिमला विधानसभा में निमंत्रण दिया। इस अभियान के तहत 68 बच्चों को एक दिन का बाल विधायक बनने का मौके मिलेगा। इसके तहत वह सरकार को आमजन की परेशानियों और सुझाव साझा कर सकेंगे। पोस्टर विमोचन के समय डिजिटल बाल मेला का नवाचार रखने वाली जान्हवी शर्मा भी मौजूद थी।