आवाज़ ए हिमाचल
17 फरवरी। मंडी जिला पुलिस ने एक ही दिन में बैक-टू-बैक दो बड़े मामलों में बाहरी राज्यों के तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पहले मामले में पुलिस थाना औट की टीम के द्वारा नाकाबंदी के दौरान 65.720 किलोग्राम अफीम डोडा बरामद कर दो पंजाब के रहने वाले आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं औट पुलिस के ही द्वारा 98 किलोग्राम नाग छतरी सहित उत्तर प्रदेश के नोयडा के रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना औट ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दो मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों मामलों में पुलिस द्वारा दो वाहनों को भी जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में थाना प्रभारी औट ललित महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गाड़ी नंबर डीएल-2-सीएई-0210 की चेकिंग के दौरान उससे 65.720 किलोग्राम अफीम डोडा सहित पंजाब के लुधियाना निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की शिनाख्त भोला सिंह(50) पुत्र कुलदीप सिंह गांव गिलजनता कालौनी तहसील सदर जिला लुधियाना और जसविंदर सिंह(35)पुत्र राज सिंह गांव व डाकघर कादो तहसील पायल जिला लुधियाना के तौर पर हुई है। मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 15,25 और 29 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं एक अन्य मामले में औट थाना पुलिस टीम के द्वारा कार नंबर यूपी-14 बीएक्स-6443 से 98 किलोग्राम नाग छतरी जब्त की है। इसको लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और 41,42 भारतीय वन अधिनियम केे तहत आरोपी श्याम लाल पुत्र दीन बहादुर निवासी नेथारी सी 7128, सैक्टर-31 तहसील दादरी जिला गौतम बुद्धा नगर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। मामलों की पुुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने कहा कि मामलों में पुलिस द्वारा अफीम डोडा और नाग छतरी की सप्लाई देने वाले मुख स्त्रोत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।