आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
8 दिसम्बर: पुलिस द्वारा नशे का अवैध धंधा करने वाले लोगो के खिलाफ छेड़ी गई मुहीम में मंगलवार दोपहर को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है । बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा टीम ने नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए एक व्यक्ति से 5.53 ग्राम अफीम बरामद की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा शाखा टीम प्रभारी संजीव पुंडीर अपनी राम सदस्य केवल किशोर व सुशील बिलासपुर शहर में गश्त पर थे । जब यह टीम गश्त करते हुए लुह्णु मैदान पहुंची तो वहाँ पर पीपल के पेड़ के पास एक युवक खडा था जो पुलिस को देख कर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा । जिस पर सुरक्षा शाखा टीम के प्रभारी संजीव पुंडीर को इस पर शक हुआ और उन्होंने इस युवक को घेर लिया ।
इतने में इस युवक ने अपनी जेब से एक पुडिया निकाल कर दूर फेंक दी ! इस पुडिया को खोल कर देखा तो इसमें अफीम थी जब सुरक्षा शाखा की टीम ने इस अफीम का वजन किया तो यह 5.53 ग्राम निकली । आरोपी युवक को सुरक्षा शाखा की टीम ने गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । आरोपी युवक की शिनाख्त शिवराज उर्फ़ काकू निवासी चांदपुर के रूप में हुई है ।
इस आरोपी को कल न्यायलय में पेश किया जायेगा । वहीँ टीम अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि इस युवक ने यह अफीम कहाँ से खरीदी थी । ताकि अवैध नशे का यह गोरख धंधा करने वाले सप्लायर को पकड़ा जा सके ।