Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
24 जुलाई । कोरोना वायरस के नए मामले 40 हजार से कम दर्ज हुए हैं। पिछले 24 घंटों में 39,097 नए कोरोना केस आए और 546 संक्रमितों की जान चली गई। इससे पहले शुक्रवार को 35,342 नए मामले आए थे वहीं पिछले 24 घंटे में 35,087 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
दूसरी ओर विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.31 करोड़ हो गई है। अब तक इसके कारण 41.43 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 करोड़ 31 लाख 65 हजार 622 हो गई है जबकि 41 लाख 43 हजार 105 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं।