आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, 30 जून। समाजसेवी एवं वाइन कांट्रेक्टर संदीप पठानिया ने कोटला में कहा कि 4 साल में जितना विकास सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने करवाया है, उतना विकास कांग्रेस 40 साल में नहीं करवा पाएगी।
शाहपुर के हारचक्कियां में आईटीआई की स्वीकृति, डिग्री कालेज लंज में विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरू करने तथा लपियाना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में पदोन्नत करने पर संदीप पठानिया ने कहा कि इन क्षेत्र को यह सुविधाएं मिलने से क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने ततवानी तथा धारकंडी के कुठारना में पशु औषद्यालय खोलने की स्वीकृति देने पर प्रसन्नता जताते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि जब से जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री और सरवीन चौधरी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनी हैं और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सहयोग से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति मिली है। मंत्री सरवीन चौधरी ने जहां-जहां भी मुख्यमंत्री से जो-जो मांगा गया, उन्होंने दिल खोल कर दिया है तथा यही वजह है कि शाहपुर की जनता पुन: जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री और सरवीन चौधरी को मंत्री देखना चाहती है।
इस मौके पर संजीव पठानिया, सतीश कुमार, ईशु भन्दराल, अजय, सुमित, अमित, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।