Spread the love
आवाज ए हिमाचल
8 जनवरी। पुलिस थाना डमटाल के तहत दो विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देते हुए दो मामलों में तीन लोगों 16.2 ग्राम हेरोइन व 35.16 ग्राम चरस बरामद की है। तीन आरोपितों में एक युवती भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भदरोआ में 20 वर्षीय जसविंद्र कुमार निवासी काठगढ़ व एक 25 वर्षीय युवती को 16.2 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। एक अन्य मामले में इंदौरा मोड़ नामक स्थान पर बलविंदर निवासी गांव व डाकघर छन्नी तहसील इंदौरा के घर में दबिश देकर उसके पास 35.16 ग्राम चरस बरामद की।