आवाज़ ए हिमाचल
15 फरवरी। राज्य में पहले दिन 70 प्रतिशत नौनिहालों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। 0 से 5 साल तक के बच्चों को यह दवा दी गई। जगह-जगह पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बूथ लगाए गए थे, जहां पर बच्चों को दवा पिलाई गई। इसके अलावा कई जगहों पर बस अड्डा, सार्वजनिक स्थानोें पर बूथ लगाए गए थे, जहां पर नौनिहालों को दवा दी गई। हिमाचल के 11 जिलों में 4 लाख 82 हजार 898 बच्चों को दवा पिलाने का टारगेट तय किया गया था। अब दो दिन घर-घर जाकर टीमें बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी। इसके लिए भी विभाग की और से सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है। पहले दिन हिमाचल में 3 लाख 38 हजार 28 नौनिहालों को दवा पिलाई गई। पिछले साल कोविड काल के चलते बच्चों को पोलियों की दवा नहीं पिलाई गई थी। पिछले साल भी लाखों बच्चे पोलियो की दवा पीने से वंचित रह गए। ऐसे में इस बार पिछले साल के टारगेट को भी जोड़ा गया है और जिलों से लिस्ट तैयार की गई है। राज्य भर में पहले दिन 5509 बूथ तैयार किए गए हैं, जहां पर बच्चों को दवा दी जाएगी।