आवाज ए हिमाचल
1 जनवरी । हिमाचल प्रदेश में कोविड की बंदिशों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इसके तहत पांच जनवरी तक लगाई गई बंदिशें, अब 31 जनवरी तक लागू रहेंगी। राज्य में दो जनवरी (शनिवार) को अंतिम फाइव डेज वीक होगा। कोविड अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिस्टम स्थापित करना अनिवार्य कर दिया गया है। चार जिलों कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और शिमला में नाईट कर्फ्यू रात 10 से सुबह छह बजे तक जारी रहेगा।
इसके अलावा सभी प्रकार के आयोजनों के लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति लेना जरूरी होगा। इनमें 50 तक की भीड़ का प्रतिबंध यथावत रखा गया है। नई गाइडलाइंस के तहत अब हिमाचल प्रदेश के कोविड अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिस्टम की व्यवस्था को डीसी सुनिश्चित करेंगे। फाइव डेज वीक को लेकर बनी अनिश्चितता भी समाप्त कर दी गई है। कार्मिक विभाग ने अपने आदेशों में स्पष्ट किया है कि सरकार ने पांच जनवरी तक फाइव डेज वीक का प्रावधान किया है। हालांकि सभी बंदिशों को अब पांच जनवरी के बजाय 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।