बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल फाइनल, इस बार अप्रैल में होंगे दसवीं व जमा दो के एग्जाम, छात्रों से मांगे आवेदन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

                      1 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के दौर में स्कूल शिक्षा बोर्ड ने छात्रों को फाइनल परीक्षाएं देने के लिए बड़ा मौका प्रदान किया है। कोरोना के कारण इस बार बोर्ड कक्षाओं दसवीं व जमा-दो की परीक्षाएं अप्रैल माह में करवाए जाने का शेड्यूल शिक्षा बोर्ड ने फाइनल किया है। ऐसे में अब जनवरी माह तक बिना लेट फीस, जबकि 15 फरवरी तक भारी-भरकम लेट फीस के साथ उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च-अप्रैल, 2021 में होने वली फाइनल परीक्षाओं में संशोधन कर परीक्षा प्रपत्र जमा करवाने का मौका दिया है, जिसमें दसवीं जमा दो के नियमित, कंपार्टमेंट, एडिशनल सब्जेक्ट, इंग्लिश ओनली व इंपू्रवमेंट ऑफ परफार्मेंस के पात्र उम्मीदवार अब संशोधित तिथियों के अनुसार आवेदन प्रपत्र जमा करवा सकते हैं। संशोधित तिथियों के अनुसार दसवीं नियमित सभी विषय एडमिशन फीस 600 के साथ 15 जनवरी तक व लेट फीस एक सौ के साथ 31 जनवरी, 2021 तक कर सकते हैं।

वहीं जमा दो सभी विषय 850 शुल्क के साथ 15 जनवरी तक बिना लेट फीस व 31 जनवरी, 2021 तक एक सौ रुपए लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। दोनों कक्षाओं में मैट्रिक इंग्लिश ओनली में 15 जनवरी तक बिना लेट फीस 550 शुल्क तक आवेदन कर सकेंगे, जबकि लेट फीस एक हजार रुपए के साथ 31 जनवरी तक व 15 फरवरी तक दो हजार बिलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। वहीं कंपार्टमेंट, एडिशनल सब्जेक्ट व इंपू्रवमेंट ऑफ परफार्मेंस में 850 रुपए शुल्क के साथ 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। लेट फीस एक हजार रुपए के साथ 31 जनवरी तक व 15 फरवरी तक दो हजार बिलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने खबर की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *