आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
30 नवंबर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश की मारुति सुजुकी डिजायर पंजीकरण संख्या एचपी-24सी-0100 (मॉडल-2010) की सार्वजनिक नीलामी 30 दिसंबर को दोपहर 3 बजे न्यायिक परिसर में होगी। उन्होंने बताया कि संबंधित बोलीकर्ता उक्त वाहन का निरीक्षण किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नीलामी समिति को बिना कोई कारण बताए नीलामी को स्वीकार या अस्वीकार करने का अधिकार है।