आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन दिन तक यहां अभ्यास करेगी। अभ्यास का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 26 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक भारतीय टीम मैदान में पसीना बहाएगी, जबकि दोपहर 1:30 से शाम साढ़े चार बजे तक ऑस्ट्रेलिया टीम नेट प्रैक्टिस करेगी। वहीं अगले दिन 27 फरवरी को सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलिया की टीम तो शाम के सत्र में भारतीय टीम अभ्यास करेगी। जबकि 28 फरवरी को सुबह के सत्र में भारतीय टीम अभ्यास करने स्टेडियम पहुंचेगी और शाम को ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी अभ्यास के लिए आएंगे।
एचपीसीए की ओर से स्टेडियम के प्रैक्टिस एरिया में पिचों को तैयार करने का काम 10 फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा। ताकि दोनों टीमों को अभ्यास के दौरान कोई असुविधा न हो। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया टीमें विशेष विमान से 25 फरवरी को धर्मशाला पहुंच जाएंगी। 26 फरवरी को सुबह के सत्र में भारतीय टीम अभ्यास करेगी जबकि शाम को ऑस्ट्रेलिया टीम मैदान में उतरेगी। वहीं 27 को सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलिया तो शाम को भारतीय टीम अभ्यास करेगी। वहीं 28 फरवरी के फिर सुबह के सत्र में भारतीय टीम अभ्यास करेगी। उन्होंने कहा कि दोनों टीमें एचपीसीए के रेडीसन ब्लू होटल में ठहरेंगी।
पैट कमिंस की कप्तानी में खेलेगी ऑस्ट्रेलिया की टीम
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस के नेतृत्व में भारत के खिलाफ खेलेगी। इसके अलावा स्टीव स्मिथ टीम के उपकप्तान होंगे। टीम में एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर होंगे। अभी तक पहले दो मैचों के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा की गई है।
इसमें रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टेस्ट मैच के बाद धर्मशाला मैच के लिए टीम की घोषणा होगी। जिसमें कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज के दो मैचों के लिए भारतीय टीम को घोषणा बीसीसीआई ने पहले ही कर दी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम धर्मशाला में पैट कमिंस की कप्तानी में खेलने उतरेगी।