Spread the love
आवाज ए हिमाचल
29 मार्च। कुल्लू पुलिस की ओर से नशा माफिया के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत अभी तक कई स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है। इसी के तहत बीती रात पतलीकूहल थाने के तहत जब पुलिस की टीम पनगां संपर्क सड़क पर रात को गश्त कर रही थी तो पनगां की तरफ से एक युवक आ रहा था।
पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक किलो छह ग्राम चरस बरामद की। आरोपित की पहचान 25 वर्षीय टशी जमयांग निवासी चमोर हाउस डाकघर सिद्धपुर तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा नशे का कारोबार करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा।