आवाज़ ए हिमाचल
20 नवंबर। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 11 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और 459 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। देश में गुरुवार को 72 लाख 94 हजार 864 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 15 करोड़ 23 लाख 49 हजार 358 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11106 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 89 हजार 623 हो गई है। इसी दौरान 12,789 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़ गई है। देश में सक्रिय मामले 2,142 घट गए हैं। इस अवधि में 459 मरीजों की मौत हो गई।