आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा, राजगढ़।
20 मई। आम आदमी पार्टी आगामी 22 मई को राजगढ़ के नैहरु मैदान में एक जनसभा का आयोजन करेगी। इस जनसभा की अध्यक्षता आम आदमी के हिमाचल प्रभारी व दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतैद्त्द् जैन करेंगे। इस मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी के कई अन्य बड़े नेता भी इस जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें:- कसौली विधानसभा क्षेत्र के वोटरों की टोह लेने गाँव-गाँव घूम रही दिल्ली से आई “आप” की टीम
यह जानकारी आम आदमी पार्टी के नेता पंकज सोहल ने दी। उन्होंने बताया कि यह जनसभा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के गृह व निर्वाचन क्षेत्र पच्छाद के राजगढ़ में होगी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पंचायत स्तर पर गाँव-गाँव व घर-घर जाकर लोगों को इस जनसभा के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। लोगों में इस जनसभा के लिए भारी उत्साह देखने को मिला रहा है।
पंकज सोहल ने कहा कि इस जनसभा में दिल्ली में केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को यहाँ की जनता के समक्ष रखा जायेगा। साथ ही प्रदेश सरकार की नाकामियों को भी जनता के सामने रखा जायेगा और शिक्षा व स्थास्थ्य जैसे विषयों में सुधार के लिए भी चर्चा की जायेगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के 47 प्रतिशत कॉलेजों में प्रिंसीपल नहीं है। इन हालातों में हम शिक्षा को किस स्तर तक ले जा सकते हैं इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने में यहाँ की सरकारें नाकाम रही हैं और प्रदेश के युवाओं को बाहर पलायन करना पड़ रहा है। यदि लोगों ने आम आदमी पार्टी का साथ दिया तो हर घर की आमदनी बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी, साथ ही सड़कों की दशा में भी सुधार करने की दिशा में भी कार्य होगा।
उन्होंने कहा पिछले 50 वर्षों में भाजपा व कांग्रेस की सरकारों ने जनता को उनके अधिकार नहीं दिए लेकिन यदि जनता आम आदमी पार्टी को एक मौका देती है तो शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों सहित सभी मूलभूत सुविधाए जनता को प्रदान की जायेगी।