22 दिसम्बर को “उमड़ गिरी आई” क्लासिकल संगीत होगा लांच

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

   अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

    14 दिसम्बर। अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर सुप्रसिद्ध इंडियन क्लासिकल संगीतकार सुप्रसिद्ध सितार वादक पंडित देवरथ मिश्रा एवं शिवोहम मयूजिक प्रोडकशन हाउस द्वारा 22 दिसम्बर को”उमड़ गिरी आई”क्लासिकल संगीत को यू ट्यूब पर लांच करेगा । यह जानकारी जिला बिलासपुर के संगीत कलाकार कुमार सम्भव ने देते हुए कहा कि यह संगीत उनके गुरु  पंडित देवरथ सुप्रसिद्ध सितार वादक बनारस घराना ने त्यार किया है और गुरु शिष्य की परम्परा को जारी रखने के लिए उन्हें इस गीत को गाने का मोका भी दिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही संगीत मे रुचि रही है,ओर इस शौक को पूरा करने के लिए उनके पिता व माता प्रेमलता का भारी सहयोग रहा है,यहां तक कि 15 वर्ष की आयु में ही स्टेज शो में भाग लेना आरम्भ कर दिया था,उन्होंने चंडीगढ मे शिक्षा सनातन धर्म कॉलेज में स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के दौरान भी

संगीत से जुड़ी प्रतिभाओं में भाग लेकर अपनी मधुर आवाज को कार्यक्रमों मे भाग लेने वाली जनता के कानो में घोला है। स्कूली शिक्षा के दौरान भी सीबीएसई अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में  प्रथम पुरस्कार हासिल किया था और पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित यूथ फेस्टिवल में अपने कॉलेज की तरफ से भाग लेकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016मे उनका एक गाना ” काश तू” निकला था, पर वर्ष 2019मे पंजाबी सुप्रसिद्ध गायक कलाकार सारा गुरपाल के साथ भी काम किया है।कुमार सम्भव का कहना है कि बेशक ही उन्होंने अपनी 19 वर्ष की आयु तक संगीत की दुनिया में अपनी आवाज को घोला है परन्तु आवाज में सुर,ताल, और लय उनके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुप्रसिद्ध सितार वादक गुरु पंडित देवरथ मिश्रा,पंडित शक्ति मिश्रा के सानिध्य में आने के बाद ही डला है, मानो गुरु ने उनके गायन मे जान डाल दी हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *