थाना प्रभारी शाहपुर हेम राज शर्मा सेवानिवृत हुए

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

मनीष कोहली, शाहपुर

01 मई। पुलिस थाना शाहपुर के प्रभारी हेमराज शर्मा सेवानिवृत हो गए । आज उन्हें सादे समारोह के दौरान  पुलिस कर्मचारियों व अधिकारीयों द्वारा भावपूर्ण विदाई दी गई । इस दौरान कई स्थानीय लोग भी मौजूद थे । हेमराज शर्मा ने 37 वर्ष तक पुलिस विभाग में  अपनी सेवाएँ दी । वह टिप्परी गावं जिला कुल्लू के रहने वाले हैं। उन्होने  पुलिस विभाग में 15 नवम्बर 1984  में बतौर आरक्षी अपने पद की शुरुआत की थी ।

पुलिस विभाग में  पिछले 37 वर्ष के दौरान वह जिला कुल्लू , किनौर, मंडी, हमीरपुर, सोलन, ऊना व कांगड़ा जिला में भी रहे । इस दौरान पुलिस चौकी पंडोह के प्रभारी भी  रहे, वहीं थाना हमीरपुर, थाना सदर मंडी, थाना धर्मपुर सोलन व थाना बल मंडी में अन्वेक्षण अधिकारी के तौर पर तथा आनी व मनाली थाना में बतौर मुख्या लिपिक भी अपनी सेवाएँ दी । चार मार्च 2019 को  बतौर थाना प्रभारी शाहपुर उनकी नियुक्ति हुई । अपने सेवाकाल के दौरान उत्कृष्ट व प्रशंशनीय सेवाओं के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा समानित भी किया गया और जिसके लिए इन्हें 44 प्रमाण पत्र दिए गये ।

शाहपुर में थाना प्रभारी रहते क्षेत्र में काफी हद तक अपराधों पर लगाम लगी व अवैध खनन करने वालों तथा नशा माफिया पर शिकंजा कस कर रखा । उन्होने थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध नशे के कारोबार को बंद किया । उन्होने लोगों से भी तालमेल बनाये रखा और पुलिस की अच्छी  छवि बनाने में कामयाब रहे । कोरोना काल के दौरान बेहतर सेवाए देने के लिए सरकार द्वारा इन्हें सम्मानित भी किया गया । हेमराज शर्मा ने शाहपुर क्षेत्र की जनता का सहयोग  के लिए आभार भी जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *