2.97 करोड़ में बिके हिमाचली क्रिकेटर वैभव अरोरा

Spread the love

आवाज ए हिमचाल  

19 फ़रवरी। आईपीएल में इस बार हिमाचल के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा को 20 लाख रुपए में कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने साथ जोड़ा है। वैभव ने हाल ही में क्रिकेट में डेब्यू किया था और हिमाचल की ओर से खेलते हुए कई टीमों को छक्के छुड़ा दिए। उनका सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा। 14 दिसंबर 1997 को जन्में वैभव राइट हैंड बेट्समैन में हैं। उन्होंने अभी तक आठ फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 29 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास में उनका इकॉनोमी चौंकाने वाला 2.97 है,इन्हीें आंकड़ों की बदौलत शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है। हिमाचल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचाने में वैभव का अहम योगदान रहा था। उधर, टी-20 की बात करें तो उन्होंने छह मैच खेले हैं, जिनमें 10 विकेट उनके चटकाए है। उनका सर्वश्रेष्ठ 16 रन देकर तीन विकेट है। वहीं, फर्स्ट क्लास में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 105 रन देकर नौ विकेट झटकना है।

शाहरुख़ खान की भी लगी बोली

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में जारी खिलाडि़यों की नीलामी में किंग्स पंजाब ने तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरुख खान के लिए 5.25 करोड़ रुपए अदा किए। शाहरुख खान का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और रयल चैलेंजर्स बंगलूर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच उन्हें खरीदने की होड़ लग गई। दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए एक करोड़ रुपए तक की बोली लगाई। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स दो करोड़ रुपए तक पहुंच गया, लेकिन बंगलूर ने जैसे ही 20 लाख रुपए बढ़ाए, तभी किंग्स पंजाब ने भी 2.40 करोड़ रुपए की बोली लगा दी। इसके बाद बैंगलोर तीन करोड़ रुपए तक पहुंच गया। शाहरुख के लिए कीमत बढ़ती गई और पंजाब उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए चार करोड़ रुपए तक पहुंच गया। पंजाब किंग्स ने इसके बाद 5.25 करोड़ रुपए की तगड़ी बोली लगाई और उन्हें खरीद लिया। बल्लेबाज सचिन बेबी को रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर ने उनके बेस प्राइस पर खरीद लिया। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपए था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *