आवाज़ ए हिमाचल
03 अगस्त।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठवीं, 10वीं और 12वीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषयों और एसओएस के परीक्षार्थियों की परीक्षाओं के संचालन की तिथि घोषित की है। बोर्ड की ओर से जारी किए गए शैड्यूल के अनुसार आठवीं की परीक्षाएं 17 से 25 अगस्त, 10वीं की 17 से 31 अगस्त और जमा 12वीं की परीक्षाएं 17 अगस्त से 10 सितंबर तक आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं के संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ परीक्षार्थियों को भी फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति होना होगा। इसके अलावा परीक्षा हाल में उन्हें अपने हाथों को सैनिटाइज करने के बाद भी प्रवेश दिया जाएगा, जबकि उनके बैठने की व्यवस्था भी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुरूप करनी होगी।
राज्य मुक्त विद्यालय के आठवीं श्रेणी के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं 17 अगस्त से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं का आयोजन सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। इस दौरान 17 अगस्त को अंग्रेजी, 18 को हिंदी, 20 को गणित, 21 को विज्ञान और 23 अगस्त को कला व गृह विज्ञान की परीक्षा होगी। इसके अलावा 24 को संस्कृत और 25 को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।
* 10वीं कक्षा की नियमित व एसओएस की डेटशीट
वहीं 10वीं कक्षा की नियमित व एसओएस के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं सुबह के सत्र में 17 अगस्त से शुरू होंगी। इस दौरान 17 को हिंदी, 20 को गणित, 21 को फाइनेंसियल लिटरेसी, 23 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और 24 अगस्त को कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, ऑटोमाबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, इन्फोर्मेशेन टेक्नोलाजी, एग्रीकल्चर, ट्रैवल एंड टूरिज्म, टेलिकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, पलंबर, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक्स, अपीरल्स, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट और हैल्थ केयर विषय की परीक्षा होगा। इसके अलावा 26 को संस्कृत, उर्दु, पंजाबी, तमिल और तेलगु, 28 को सामाजिक विज्ञान और 31 अगस्त को अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन होगा।
* 12वीं कक्षा की डेटशीट
वहीं 12वीं कक्षा की नियमित और एसओएस के छात्रों की परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से दूसरे सत्र 1:45 बजे से सायं 5.00 बजे तक होगा। इस दौरान 17 को अंग्रेजी, 18 को संस्कृत, 20 को कैमिस्ट्री, 21 को फिलोस्पी, फ्रेंच व उर्दु, 23 को हिंदी, 24 को गणित, 25 को साइकोलाजी, 26 को जियोग्राफी, 27 को बिजनेस स्टडी व फिजिक्स, 28 को पॉलिटीकल साइंस, 31 को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, एक सितंबर को बायोलाजी व अकाउटेंसी, दो को हिस्ट्री, तीन को डांस व फाइन आर्ट्स, चार को इकोनामिक्स, छह को सोशिलॉजी और सात सितंबर को ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, आईटीईएस, सिक्योरिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, ट्रैवल एंड टूअर, टेलीकाम, फिजिकल एजुकेशन (एनएसक्यूएफ), बीएफएसआई, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, कम्प्यूटर साइंस, फिजिकल एजुकेशन व योगा विषय की परीक्षा होगी। इसके अलावा आठ सितंबर को ह्यूमन इकोलाजी व फैमिली साइंस, नौ सितंबर को म्यूजिक, हिंदोस्तानी इंस्ट्रूमेंटल मेलोडिक व परक्यूजन और 10 सितंबर को फाइनेंसिल लेटरेसी विषय की परीक्षा का आयोजन होगा।