CBSC की 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित,लॉरेंस स्कूल शाहपुर के गर्व ने लिए 98 फीसदी अंक

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

03 अगस्त।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा के मंगलवार को घोषित हुए नतीजों में हिमाचल प्रदेश का परिणाम 99.95 फीसदी रहा है। पावंटा साहिब के सुशांत परमार ने 99.20 फीसदी अंक अर्जित किए। प्रदेश में कुल 15837 विद्यार्थियों में से 15829 पास हुए हैं। 99.96 फीसदी लड़के, और 99.94 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुईं।
सीबीएसई ने प्री बोर्ड के 40 फीसदी अंकों, मिड टर्म के 30, इंटरनल असेसमेंट के 20 और यूनिट टेस्ट के 10 फीसदी अंकों के आधार पर वार्षिक परिणाम तैयार किया। प्रदेश में कुल परीक्षा देने वाले 8990 में से 8986 लड़के और 6847 में से 6843 लड़कियां पास हुईं।
पंचकूला जोन का 10वीं का परीक्षा परिणाम 99.78 फीसदी रहा। सीबीएसई जोन पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी विजय यादव ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा में 158429 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। हरियाणा का परीक्षा परिणाम 99.68 रहा।  पंचकूला जोन का रिजल्ट 99.78 फीसदी रहा।
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब के विद्यार्थी सुशांत परमार ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
सीबीएसई के 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में हिमाचल के विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।

लॉरेंस पब्लिक स्कूल शाहपुर के गर्व सागर को 98 प्रतिशत अंक

लॉरेंस पब्लिक स्कूल शाहपुर के गर्व सागर ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए है।गर्व आवाज़ ए हिमाचल ग्रुप के एमडी अजय पंकिल के सपुत्र है।स्कूल का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है।स्कूल प्रबंधन व आवाज़ ए हिमाचल के चेयरमैन आशीष पटियाल,मार्केटिंग हेड भूपेंद्र भंडारी,निदेशक अशोक चंबियाल ने गर्व की माता रंजना पंकिल व पिता अजय पंकिल को बधाई दी है। कई विद्यार्थियों ने 98 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा की छात्रा मानसी शर्मा ने 98.6 अंक प्राप्त किए। डीएवी पब्लिक स्कूल चंबा के ईशान सम्मी ने 98.6 प्रतिशत, साम्भवी ने 98 प्रतिशत अंक लिए। शिमला के सेंट एडवर्ड के छात्र अरमान महाजन और चैप्सली भराड़ी स्कूल के सौरव भट्ट ने 98.4 फीसदी, सेंट थॉमस की ताशी नोरजोम ने 98.3 फीसदी, केंद्रीय विद्यालय जाखू के आर्यन त्रिपाठी, चैप्सली स्कूल के तुषार चंदेल, डीएवी लक्कड़ बाजार के अविरत महाजन ने 98.2 फीसदी अंक प्राप्त किए।
डीएवी सुंदरनगर की याशिका कंवर ने 98.4 प्रतिशत, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर की इशिका ने 98 प्रतिशत, ऊना के वशिष्ट पब्लिक स्कूल की श्रेया मित्तल ने 98.4 प्रतिशत, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना की छवि ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए। डीएवी हमीरपुर के छात्र मेहुल ने 98.33 फीसदी, न्यासा कतना ने 98.17 फीसदी अंक लिए हैं। कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर के अर्शित ठाकुर ने 98 प्रतिशत, डीएवी नगरोटा सूरियां की शगुन भारती ने 98.5 प्रतिशत अंक लिए। डीएवी बिलासपुर के शिवांश ने 98 प्रतिशत नंबर लेकर 10वीं कक्षा पास की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *