आवाज़ ए हिमाचल
करसोग। उपमंडल करसोग के साथ लगते सराज विधानसभा की ग्राम पंचायत गुड़ाह में रविवार दोपहर दरभार गांव में 16 परिवारों का तीन मंजिला 12 कमरों का मकान राख हो गया। इस अग्निकांड में पीडि़त परिवारों का 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। पीडि़त परिवार से कुमार चंद पुत्र देवी चंद ने बताया कि मकान में अचानक लगी आग से टीडी की लकड़ी, घास, कृषि औजार सहित सारा सामान जल गया। अग्निकांड के दौरान कड़ी मशक्कत कर मवेशियों को बाहर निकाला गया।ग्राम पंचायत गुड़ाह के पूर्व प्रधान खजाना राम शर्मा न बताया कि उक्त गांव सडक़ से दूर है, जिसके चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई है।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए पीडि़त परिवारों को मुआवजा देने की फरियाद लगाई है। उपमंडल अधिकारी नागरिक सराज पारस अग्रवाल ने कहा कि पटवारी को मौके पर जाने के निर्देश दे दिए गए हैं, जो भी जानकारी सामने आएगी उसके आधार पर राहत प्रदान करने की प्रक्रिया अमल में ला दी जाएगी।