आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जानकारी दी थी कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 10 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षाएं लगभग 55 दिनों तक चलेंगी। हालांकि बोर्ड ने अभी पूरा टाइम टेबल जारी नहीं किया है।
लाखों स्टूडेंट्स को बेसब्री से अपनी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने का इंतजार है। यूपी बोर्ड, राजस्थान बोर्ड, असम बोर्ड और मिजोरम बोर्ड समेत कई स्टेट बोड्र्स ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की डेटशीट और टाइम टेबल जारी कर दिया है। ऐसे में सीबीएसई के लाखों छात्र-छात्राओं को अपनी डेटशीट जारी होने का इंतजार है। परीक्षा शुरू होने में (15 फरवरी से) अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई जल्द ही 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी कर सकता है। सीबीएसई अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://cbse.gov.in पर डेटशीट जारी करेगा। पिछले पैटर्न की अगर बात करें, तो बोर्ड परीक्षा शुरू होने से एक-डेढ़ महीने पहले डेटशीट जारी कर देता है।