आवाज़ ए हिमाचल
13 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यानी 14 मई को देश के 9.5 करोड़ किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। इससे आठवीं किस्त का लंबे समय से इंतजार कर रहे कृषकों को बड़ा फायदा होगा। देश के किसानों की आमदनी में बढ़ोत्तरी करने के लिए शुरू की गई इस योजना के तहत केंद्र सरकार हर वित्त वर्ष में किसानों के खातों में 6,000 रुपये की रकम भेजती है।
यह रकम तीन बराबर किस्त में किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने पीएमओ के हवाले से जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए PM-KISAN के लाभार्थियों को आठवीं किस्त रिलीज करेंगे। वह देश के 9.5 करोड़ लाभार्थियों को कुल 19,000 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफर करेंगे।