आवाज़ ए हिमाचल
10 जून । कोरोना संक्रमण की वजह से रुकी ट्रेनों की आवाजाही एक बार फिर शुरू होने जा रही है । संक्रमण दर कम होने और राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही रेलवे ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है। हालांकि सभी ट्रेनें वापस नहीं होंगी लेकिन यात्रियो की मांग के मद्देनजर ट्रेनें बहार की जाएंगी। रेलवे बोर्ड जल्द ही सौ स्पेशल ट्रेन चलाएगा । उत्तर रेलवे ने तो इनमें एक दर्जन से अधिक ट्रेन 14 जून से 18 जून के बीच चलाने की समय-सारणी भी तैयार कर ली है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए और ट्रेनें चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
जिस रूट पर वेटिंग टिकट की संख्या ज्यादा है उस रूट पर ज्यादा संख्या में स्पेशल ट्रेन चलेंगी। इस सप्ताह सौ के करीब ट्रेन पटरी पर उतरेंगी जिसमें ज्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार से विभिन्न राज्यों के लिए चलाई जाएंगी। हालांकि जबतक संक्रमण दर काफी कम नहीं हो जाता तबतक पूरी ट्रेनों को नहीं चलाया जायेगा । कोविड की दूसरी लहर से पूर्व 1500 ट्रेन की सेवा बहाल कर दी गई थी लेकिन संक्रमण बढ़ते ही कई ट्रेनें निरस्त की गई। महामारी और विभिन्न राज्यों में आवाजाही पर प्रतिबंधों की वजह से रेलवे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। अब कोविड के मामलों में कमी आने के चलते ट्रेनों की मांग बढ़ी है।