आवाज़ ए हिमाचल
12 मई। कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद कर छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है। शिक्षा विभाग ने 11वीं कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। रोल ऑन बेसिस आधार पर छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। यानी जब तक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड छात्रों का पूरा रिजल्ट तैयार कर नहीं भेज देता तब तक रोल ऑन बेसिस पर ही दाखिले होंगे।
रिजल्ट आने के बाद दाखिलों को रेगुलर किया जाएगा। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से मंगलवार को इस संबंध में सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशक, स्कूल प्रधानाचार्यों और मुख्य अध्यापकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्हें कहा गया है कि वह बुधवार से ही दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दें।कोरोना कर्फ्यू के कारण अभी सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। ऐसे में छात्र ऑनलाइन तरीके से दाखिला ले सकेंगे। स्थिति सामान्य होने के बाद ऑफलाइन तरीके से भी दाखिले होंगे।
दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी। हर घर पाठशाला के माध्यम से ही बच्चों को पढ़ाया जाएगा। निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों और मुख्य अध्यापकों को कहा है कि जिन बच्चों को प्रमोट किया गया है उनका दाखिला 11वीं कक्षा में करवाना सुनिश्चित करें। उनसे खुद फोन पर बात करें।सरकार ने दसवीं कक्षा के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का निर्णय लिया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड छात्रों का रिजल्ट तैयार कर रहा है। प्री बोर्ड और फर्स्ट व सेकंड टर्म की परीक्षाओं के आधार पर छात्रों के अंकों का निर्धारण किया जा रहा है। दसवीं कक्षा के 1,16,954 छात्र अगली कक्षा में प्रमोट किए हैं।