10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी अटल टनल रोहतांग सैलानियों की पहली पसंद बन गई

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

31 मार्च। 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी अटल टनल रोहतांग सैलानियों की पहली पसंद बन गई है। 26 दिसंबर 2020 के दिन 5450 वाहनों के आर-पार होने का रिकॉर्ड 28 मार्च को टूट गया है। रविवार को 5674 वाहन सुरंग से आर-पार हुए।  पर्यटन नगरी मनाली के बाद पर्यटक अब अटल टनल होकर सिस्सू गांव पहुंचने लगे हैं। सिस्सू अब हर सैलानी की जुबान पर है। तीन अक्तूबर 2020 को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से उद्घाटन के बाद से नौ किलोमीटर से अधिक लंबी और अत्याधुनिक तकनीक से बनी इस सुरंग को निहारने के लिए बीते छह महीने के अंदर तक पांच लाख से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं।


जनवरी व फरवरी में बर्फबारी के कारण टनल सैलानियों के लिए बंद रही। सिस्सू पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश कटोच ने बताया कि रोहतांग दर्रा बंद होने के बाद स्थानीय लोगों को आपातकाल में हवाई सेवा मिलती थी। मार्च से दर्रे को पैदल लांघकर कई लोग लाहौल पहुंचते थे। लेकिन आज स्थिति एकदम बदल गई है। यहां के खूबसूरत नजारे को देखने रोज हजारों सैलानी सड़क से पहुंच रहे हैं। 27 मार्च को 495 बाइकर नॉर्थ पोर्टल पहुंचे हैं। 21 मार्च को 4241, 13 मार्च को 3959 और 14 मार्च को 3916 वाहन अटल टनल से गुजरे। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि अटल टनल खुलने के बाद 28 मार्च को 26 दिसंबर का रिकॉर्ड टूट गया है। खराब मौसम और बर्फबारी के बीच यात्रियों को ऊंचे क्षेत्रों की ओर न जाने की हिदायत दी है। एसपी ने यात्रियों को 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही यात्रा करने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *