आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का जवाब कांग्रेस प्रियंका वाड्रा की रैली से देने की तैयारी में जुट गई है। प्रियंका वाड्रा की रैली 10 अक्तूबर को सोलन में प्रस्तावित की गई है। फिलहाल रैली का स्थान फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने वर्चुअल बैठक के जरिए इसको लेकर विस्तृत चर्चा की। सोलन की इस रैली में भीड़ शिमला और सिरमौर से भी पहुंचेगी।
हालांकि इससे पूर्व प्रियंका वाड्रा का 29 सितंबर को सुजानपुर का दौरा तय हुआ था, लेकिन इस रैली में प्रियंका नहीं पहुंच पाई थीं। इसके बाद प्रियंका वाड्रा के दौरे को लेकर पालमपुर में भी तैयारियां शुरू की गईं, लेकिन यहां भी मैदान तय न हो पाने की वजह से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दौरा बदल दिया। अब यह दौरा सोलन में होगा। इस दौरे के साथ ही कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के टलने के भी आसार बन गए हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक सात अक्तूबर को होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद होनी है।
दस अक्तूबर को बैठक की संभावना थी और इसमें कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी हो सकती थी, लेकिन प्रियंका वाड्रा के दौरे की वजह से प्रदेश के तीनों बड़े नेता प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री और प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदा सिंह सुक्खू मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही हिमाचल से जुड़े अन्य नेताओं की हाजिरी भी इस रैली में लगने वाली है। ऐसे में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक टलने की पूरी संभावनाएं हैं और कांग्रेस की टिकटों पर फैसला 15 अक्तूबर तक आने की संभावना है।
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने बताया कि कांग्रेस बड़े नेताओं की रैली का आयोजन करेगी। प्रियंका वाड्रा की रैली सोलन में तय हुई है। यहां शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर तीनों जिलों से कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे।