कउंसिलिंग के दौरान कमेटी को दिखाने होंगे शैक्षणिक दस्तावेज
आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। हिमााचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से मई में ली जाने वाली बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) और लेटरल एंट्री एंट्रेस टेस्ट (लीट) की प्रवेश परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए आठ व 12 दिन शेष है। विद्यार्थियों को अंतिम तिथि से पहले जल्द आवेदन करना होगा। इस परीक्षाओं में 10वीं व जमा दो के छात्र भी परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे। बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा लीट के लिए योग्यता जमा दो व दसवीं, जमा दो व आईटीआई है। इसकेे अलावा जो विद्यार्र्थी जमा दो व 10वीं में अपीयर हुए है, वे भी प्रवेश परीक्षा में भाग ले पाएंगे। उन विद्यार्थियों को काउंसिलिंग के दौरान अपने शैक्षणिक दस्तावेज काउंसिलिंग कमेटी के समक्ष रखने होंगे।
पैट की प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि दो मई निर्धारित की गई है और लीट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि छह मई है। पैट की परीक्षा 21 मई को होने जा रही है, वहीं लीट की परीक्षा 28 मई को होगी। उधर, तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला सचिव आरके शर्मा ने कहा कि सरकारी व निजी बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग (पैट-2023) के लिए लगभग 3200 व द्वितीय वर्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग (लीट-2023) के लिए लगभग 978 सीटें भरी जानी हैं। इसके लिए अभी तक लगभग तीन हजार अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। कई अभ्यर्थियों ने अपनी ऑनलाइन फीस जमा नहीं करवाई है। उन्हें बोर्ड की ओर से सूचना दी गई है कि अभ्यर्थी निर्धारित अंतिम तिथियों से पहले अपनी फीस जमा करवा दें, अन्यथा उनका पंजीकरण रद्द माना जाएगा। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी परीक्षा की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर दें।