Spread the love
आवाज ए हिमाचल
17 जुलाई।कोविड के बीच सरकारी स्कूलों में छात्रों को बुलाने की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने सरकार को प्रोपोजल भेज दिया है। इसमें पहले चरण में दसवीं व बारहवीं के छात्रों को बुलाए जाने की बात कही जा रही है। विभाग के प्रोपोजल को अगर सरकार की मंजूरी मिल जाती है, तो ऐसे में अगस्त से समर व विंटर दोनों स्कूलों में दसवीं व बारहवीं के छात्रों को बुलाया जा सकता है।
लंबे समय से विभाग डाउट सेशन शुरू करने की प्लानिंग बना रहा है, लेकिन कोविड के मामलों को देखते हुए सरकार की मंजूरी नहीं मिल पा रही थी। अब एक बार फिर से शिक्षा विभाग ने सरकार से दसवीं व बारहवीं के छात्रों को बुलाने को कहा है। अगर राज्य सरकार कैबिनेट में इसकी मंजूरी दे देती है, तो अगस्त से दो कक्षाओं की सुचारू रूप से कक्षाएं लग सकेंगी।