आवाज ए हिमाचल
22 अप्रैल।अब 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोग एक मई से कोरोना टीका लगवा सकते हैं और जो लोग वैक्सीन लगवाना चाहते हैं वे शनिवार यानी 24 अप्रैल से को-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। टीकाकरण के अगले चरण के लिए 48 घंटों के अंदर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हर दिन भारत में आ रहे रिकॉर्ड मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी नागरिकों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया है। नए नियमों के मुताबिक, अब राज्य और निजी अस्पताल सीधे वैक्सीन खरीद पाएंगे ।