आवाज ए हिमाचल
28 अप्रैल। ज़िला ऊना के प्रवेश द्वारों पर मध्यरात्रि से पुलिस बल तैनात हो गया है और बाहरी राज्यों से हिमाचल में प्रवेश करने वालों का पंजीकरण जांच कर उन्हें हिमाचल में प्रवेश करने दिया जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही उन्हें होम आइसोलेट भी किया जा रहा है। मात्र कुछ कैटेगिरी में होम आइसोलेशन को छूट दी गई है जैसे रोज यात्रा करने वाले, जिन्हें दो वैक्सीन लग गई है और मात्र 72 घंटे के अंदर हिमाचल में वापस आने वाले लोगों को होम आइसोलेट नहीं किया जा रहा है।
मध्यरात्रि से जिला ऊना के 16 प्रवेश द्वारों पर पुलिस बल तैनात हो गया है, जो पंजीकरण देखकर अब बाहर से आने वालों को हिमाचल में प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं और जो लोग किन्ही कारणवश यात्रा में थे और उन्हें नियम की जानकारी नहीं थी उनका रेजिस्ट्रेशन प्रवेश द्वारों पर ही किया जा रहा है। पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा इंतजाम जांचने के लिए ज़िलाधीश ऊना ने सारी व्यवस्थाओं को जांचा और पुलिस को जरूरी दिशानिर्देश भी जारी किए, ताकि किसी भी नियम में किसी भी तरह की छूट न हो और संक्रमण को रोकने में प्रशासन को सफलता मिले। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा आधी रात को पुलिस टीम के साथ सड़क पर देखे गए। उन्होंने पुलिस टीम का मनोबल बढाया व बाहर से आने वाले लोगों को आगाह भी किया।