आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। जिला कुल्लू के बाशिंग में सड़क पार कर रही सात वर्षीय मासूम बच्ची को भुंतर पुलिस के वाहन ने टक्कर मार दी, जिस कारण बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद बच्ची को तुंरत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मासूम की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने मंडी के नेरचौक स्थित मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बच्ची की पहचान मलाणा निवासी सात वर्षीय दीपिका के रूप में हुई है। दीपिका अपनी मां के साथ बाशिंग में सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान पुलिस वाहन तेज रफ्तार से आया और मासूम बच्ची को टक्कर मार दी। जिस कारण मासूम घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार भुंतर पुलिस का वाहन कुल्लू से पतलीकूहल की ओर जा रहा था। हादसे को देख पुलिस जवानों ने तुरंत मासूम को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान मलाणा गांव के लोग भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है।