हिमाचल: वन माफिया “पुष्पा” ने चंदन के 8 पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी, लकड़ी छोड़ फरार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। शहर के साथ लगते ओयल के जंगल में वन माफिया ने आठ चंदन के पेड़ काट डाले, लेकिन लकड़ी ले जाने में सफल नहीं हो सके। पुलिस ने मामले को लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि वनरक्षक लखनपुर बीट व एनबीटी चौकीदार संयुक्त रूप से ओयल जंगल की गश्त पर थे।

इस दौरान देर रात वन काटुओं चंदन पर कुल्हाड़ी चलाना शुरू कर दी, लेकिन इसकी भनक स्थानीय व्यक्ति को लग गई और इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी। जिसके बाद वन विभाग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे, लेकिन वन काटु मौके से फरार हो गए। डीएसपी हैडक्वार्टर राजकुमार ने खबर की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *