आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने दिवाली से पहले 154 कर्मचारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश पर 150 मेट व बेलदारों को कनिष्ठ तकनीशियन(वर्क इंस्पेक्टर) के पद पर प्रमोट किया है। पदोन्नति के बाद सभी को नई जगह तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। पदोन्नत कर्मचारियों को 15 दिन के भीतर तैनाती के नए स्थान पर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार आठ साल की नियमित सेवाएं पूरी करने वाले मेट को पदोन्नत किया गया है। इसी तरह स्नातक डिग्रीधारकों बेलदार को 10 साल की सेवाओं के बाद नियमित किया गया है। जबकि 12वीं पास 56 बेलदार को 15 साल बाद और 10वीं पास 41 बेलदारों को 20 साल की नियमित सेवा के बाद प्रमोट किया गया। वहीं लोक निर्माण विभाग के चार जूनियर तकनीशियन को जेई पद पर पदोन्नति दी गई है।