आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 5 से 7 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है। 8 और 9 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।
बीती रात को प्रदेश की राजधानी शिमला समेत अन्य भागों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। विभाग ने अलर्ट को देखते हुए पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। भारी बारिश की स्थिति में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन हो सकता है। ऐसे में संबंधित विभागों की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने के लिए कहा गया है।