हिमाचल में 21 सितम्बर को होगी ‘नमो युवा रन’, भाजयुमो मनाएगा सेवा पखवाड़ा

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

16 सितम्बर।भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस (17 सितम्बर) से लेकर 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाएगा। इस दौरान युवाओं को जोड़ने और समाज को सकारात्मक संदेश देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन्हीं कार्यक्रमों की कड़ी में 21 सितम्बर को शिमला, मंडी और हमीरपुर तीनों शहरों में एक साथ ‘नमो युवा रन’ का आयोजन किया जाएगा।भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सन्नी शुक्ला ने मंगलवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजधानी शिमला में यह दौड़ ऐतिहासिक रिज मैदान से शुरू होकर चौड़ा मैदान तक जाएगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्त समाज के निर्माण का संदेश देना और प्रधानमंत्री मोदी के ‘2047 तक विकसित भारत’ के संकल्प को आगे बढ़ाना है।डॉ. शुक्ला ने कहा कि इस युवा रन से फिटनेस, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा। नशे से दूर रहकर आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनने का संदेश ही इस कार्यक्रम का मूल भाव है। उन्होंने बताया कि “शिमला की नमो युवा रन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी हिस्सा लेंगे। वहीं, मशहूर गायक मोहित चौहान इस रन के ब्रांड एंबेसेडर होंगे।” बड़ी संख्या में युवा, छात्र और महिलाएं इसमें भाग लेकर नशा मुक्ति का संदेश फैलाएंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर भाजयुमो देशभर में 75 स्थानों पर ‘नमो युवा रन’ आयोजित कर रहा है। हिमाचल प्रदेश में इसका आयोजन एक ही दिन, एक ही समय पर तीन जिलों — शिमला, मंडी और हमीरपुर — में होगा। यह आयोजन युवाओं को आत्मनिर्भरता, नशामुक्ति और राष्ट्र निर्माण की राह पर प्रेरित करने के लिए समर्पित होगा।डॉ. शुक्ला ने यह भी बताया कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रदेश के सभी 17 संगठनात्मक जिलों में भाजयुमो रक्तदान शिविर लगाएगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे आयोजनों से समाज में सेवा और सहयोग की भावना और अधिक मजबूत होगी।पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. सन्नी शुक्ला और भाजयुमो पदाधिकारियों ने ‘नमो युवा रन’ का क्यूआर कोड और टी-शर्ट भी जारी किए। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे बड़ी संख्या में इस दौड़ में भाग लेकर इसे सफल बनाएं और सामूहिक प्रयासों से प्रदेश को नशा मुक्त समाज बनाने में अपना योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *