आवाज़ ए हिमाचल
14 फरवरी।हिमाचल प्रदेश में 200 मोबाइल फोन नंबरों से साइबर ठगी हो रही है। ये ठग दूसरे राज्यों में बैठे हैं। इस साल एक माह 15 दिन के अंदर साइबर ठगी में इन नंबरों का इस्तेमाल हुआ है। जबकि पिछले वर्ष 300 ऐसे मोबाइल नंबर ठगी के लिए प्रयुक्त किए गए। इस संबंध में प्रदेश की सीआइडी के अधीन आने वाले साइबर थाना शिमला ने उच्चाधिकारियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड पुलिस को सूचना भेज दी है। पहले इन राज्यों के पुलिस प्रमुखों को पत्र लिखा जाता था, लेकिन अब जांच एजेंसियों के राष्ट्रीय मंचों, जैसे मोबाइल एप आदि पर सूचना साझा की गई है। ये एप आपसी समन्वय के लिए बनाए गए हैं।गृह मंत्रालय ने हिमाचल समेत सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं। इनमें कहा गया कि साइबर अपराध के बारे में एक दूसरे के साथ ताजा सूचनाएं साझा करें। इससे संबंधित राज्य को कार्रवाई करने में आसानी होगी। बिहार, झारखंड, दिल्ली में ऐसी कार्रवाई हुई भी है, इसलिए अब दूसरे राज्यों को भी आगे आना होगा।
प्रदेश में बढ़ रहे मामले
प्रदेश में साइबर अपराध के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इन पर अंकुश लगाने के लिए साइबर थाना लोगों को भी जागरूक कर रहा है। अब फिर से एडवायजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया कि इंटरनेट मीडिया पर मित्रों का चयन करते हुए सावधानी बरतें। संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें। काई लिंक खोलने से पहले जानकारी हासिल कर लें। मजबूत पासवर्ड रखें।