आवाज ए हिमाचल
03 मार्च। हिमाचल प्रदेश में इस माह के अगले सप्ताह से लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और तीसरे सप्ताह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगेगी। इसके लिए पंजीकरण पंचायत कार्यालयों में खोले जाने वाले स्वास्थ्य केंद्रों में होगा। यहां पर व्यक्ति अपना पंजीकरण करवाकर स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लगा सकेंगे।मुख्य सचिव अनिल खाची की अध्यक्षता में हुई राज्य स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में ये फैसले लिए गए। उधर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी विधानसभा परिसर में पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़े तो राज्य सरकार सख्ती करेगी। इस बारे में एक-दो दिन में फैसला लिया जाएगा। वहीं चार मार्च को कैबिनेट की बैठक भी बुला ली गई है। इसमें भी इस संबंध में मंत्रणा होगी।
उधर, राज्य स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि अब टीकाकरण अन्य लोगों के लिए भी शुरू किया गया है। प्रदेश में तीसरा चरण शुरू किया गया है। इसमें बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई जा रही है और 15 अप्रैल तक 11 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है।वैक्सीनेशन जिला अस्पतालों, सभी मेडिकल कॉलेज, सिविल अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में लगाए जाएंगे। मंगलवार, वीरवार और शुक्रवार को वैक्सीन जिला अस्पताल और जिला आयुर्वेद अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और सिविल अस्पतालों में लगेंगे। मार्च के दूसरे सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीके लगने शुरू हो जाएंगे। मार्च के तीसरे सप्ताह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीके लगाने शुरू हो जाएंगे।