आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
12 अगस्त । हिमाचल में शीघ्र ही टैनीकाॅयट खेल का राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसके लिए राष्ट्रीय टैनीकाॅयट कार्यकारिणी से बात हुई है। हिमाचल प्रदेश में इस नए खेल के पर्दापण के साथ यह बहुत बड़ी उपलब्धि भी होगी। यह बात प्रैस से सांझा करते हुए हिमाचल प्रदेश टैनीकाॅयड फैडरेशन के महासचिव एवं इंटरनेशन हैंडबाॅल खिलाड़ी हमीद खान ने कही। उन्होने बताया कि बीते रोज राजस्थान के जयपुर में अखिल भारतीय टैनीकाॅयट फैडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी राज्यों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। हमीद खान ने बताया कि इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव से हिमाचल में इस नए और विशाल टूर्नामेंट को करवाने की विस्तार से चर्चा हुई। हमीद खान ने बताया कि बहुत कम खर्च तथा मौसम में हर आयु वर्ग के लोग टैनीकाॅयट खेल सकते हैं।
बिलकुल भी खर्चीली खेल न होने के कारण यह पूरे भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। दक्षिण भारत में टैनीकाॅयट खेल का बोलबाला है तथा उतरी भारत में यह खेल तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए बाकायदा लैटस प्ले टैनीकाॅयट नारा देकर अभियान पूरे भारत में शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि यह खेल अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त खेल है। हिमाचल में इसका विधिवत रूप से शुभारम्भ हो गया है तथा शीघ्र ही एक बड़े टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को इसकी लोकप्रियता के बारे में पता चलेगा। हमीद खान ने कहा कि जल, थल और नभ की खेलों के लिए हिमाचल प्रदेश के छोटे से जिला बिलासपुर का नाम बड़े आदर से लिया जाता है। बिलासपुर की धरती ने देश को राष्ट्रिय , अंतराष्ट्रीय और ओलंपियन खिलाड़ी दिए हैं। शायद ही कोई ऐसा खेल हो जिसमें बिलासपुर जिला का प्रतिनिधित्व न हो। हमीद खान ने बताया कि शीघ्र ही हिमाचल टैनीकाॅयट एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष श्याम लाल कौंडल से वार्ता कर सारा कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।